सड़क हादसे में युवक और बुजुर्ग की मौत

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिले में अलग-अलग दो सड़क हादसों में एक युवक और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जिले के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में चमारीखेड़ा टोल प्लाजा के पास दो बाइकों की टक्कर में 23 वर्षीय युवक आंशु पुत्र साजिद निवासी ग्राम हलवाना थाना फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कस्बा छुटमलपुर निवासी बाइक सवार अफजाल और उसका भाई फैजान घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और दोनों घायल भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

उधर थाना तीतरो क्षेत्र में गांव बहलोलपुर में मंदिर के पास ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के चक्कर में हरवीर सिंह और बबलू कश्यप की बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। बाइक बबलू कश्यप चला रहा था। इस सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग हरवीर सिंह की मौत हो गई। जबकि बबलू कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post