करंट की चपेट में आने से आने से दो दुधारू मवेशियों की मौत

गौरव सिंघल, सहारनपुर। विद्युत उपकेंद्र के सामने 33 केवी लाइन के डबल विद्युत पोल एवं उनकी तान में करंट दौड़ने से उसकी चपेट में आने से दो दुधारू मवेशियों की मौत हो गई, जबकि पशुपालकों ने भाग कर जान बचाई। हादसे के बाद पशुपालकों ने सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता का सीयूजी नंबर मिलाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। गांगराव नदी की टंडेल चौकी के पास वन गुर्जर अली अहमद का परिवार डेरा डालकर रह रहा है। वह अपने बेटे मोहम्मद रफीक  के साथ अपने मवेशियों को नदी के पास चरा रहा था। इसी दौरान 33 केवी लाइन के डबल विद्युत पोल एवं उनकी तान में करंट दौड़ने से उसकी चपेट में आने से उनके दो मवेशियों की मौत हो गई, जबकि पशुपालकों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस जगह लोग मोर्निंग एवं इवनिग वाक के लिए जाते है। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

Post a Comment

Previous Post Next Post