शि.वा.ब्यूरो, वाराणसी। भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार ने नई दिल्ली से वाराणसी पहुंचकर सिद्धगिरि बाग स्थित ब्रह्म निवास पहुंचकर ब्रह्म निवास के व्यवस्था प्रमुख राणा मणि तिवारी के साथ धर्मचर्चा की।
धर्म चन्द्र पोद्दार ने बताया कि अभी इस स्थान में वर्तमान ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज के परम शिष्य एवं अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती महाराज रहते हैं। उनके प्रयागराज में एक वृहद आयोजन में व्यस्त रहने की स्थिति में ब्रह्म निवास के व्यवस्था प्रमुख राणा मणि तिवारी से उनकी वार्ता हुई।
बता दें कि ज्योतिष पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती के द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, करपात्री जी महाराज, महेश योगी एवं अड़गड़ानंद सरस्वती को दीक्षा इसी ब्रह्म निवास की गुफा में दी गयी थी। आज इस गुफा में गंगा जी विद्यमान हैं।