शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आज विश्वविद्यालय की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट महिला वर्ग 2022 23 का आयोजन कार्यक्रम सचिव डॉ. जितेंद्र बालियान, डॉक्टर पूनम भंडारी एवं डॉ भारती शर्मा के द्वारा किया गया। 

प्रतियोगिता में एनसीपी नोएडा, एमएम एच कॉलेज गाजियाबाद, कनोहर लाल पीजी कॉलेज मेरठ, गवर्नमेंट कॉलेज नोएडा, जेबी कॉलेज बड़ौत, एलआर साहिबाबाद, एकेपीजी खुर्जा, जेएस कॉलेज सिकंदराबाद, गवर्नमेंट कॉलेज बादलपुर, एसडी कॉलेज गाजियाबाद, एनएस कॉलेज मेरठ, एनआरईसी खुर्जा, शहीद मंगल पांडे गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मेरठ, एसएसवी कॉलेज हापुड, मेरठ कॉलेज मेरठ समेत कुल 15 कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर अंजू सिंह ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती को माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम में संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजू सिंह सभी महाविद्यालय की टीम के खिलाड़ियों एवं कोच का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल खेलना उच्च स्तर का आत्मविश्वास लाता है और हमें अनुशासन सिखाता है, जो हमारे साथ पूरे जीवनभर रहता है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक सन्तुलन को बनाए रखने में सहायक है। 

प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर पूनम भंडारी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. मोनिका, डॉक्टर स्वर्ण लता कदम, डॉ. भारती शर्मा, डॉक्टर शालिनी वर्मा, डॉक्टर राधारानी, डॉ. पारुल मलिक, डॉक्टर राजीव कुमार, डॉक्टर विकास कुमार, डॉ. आवेश कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डॉक्टर अमर ज्योति आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post