होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में स्पिक मैके ने दी राजस्थानी लोक संगीत की शानदार प्रस्तुति

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में स्पिक मैके द्वारा राजस्थानी लोक संगीत एवं गीतों की शानदा प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजस्थानी लोक संगीत कलाकार महेशाराम, डॉ0 आर0एम0 तिवारी, वी0के0 जैन, रजनीश कुमार, पंकज धीमान, अभिनव, सागर, रीटा दहिया एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया एवं रजनी शर्मा के द्वारा किया गया। 

राजस्थानी कलाकार महेशाराम एवं उनके सह-कलाकार तेजाराम, मुल्तान खान, रामूराम, गोपाल इनखीया, छगनाराम और सत्तार खान द्वारा ‘‘मेरा सतगुरू आंगन आया’’, ‘‘प्यारे गजानंद’’, ‘‘छोटी-छोटी गय्या, छोटे-छोट ग्वाल’’, ‘‘माहरो पधारों देश रे’’ एवं ‘‘झूलेलालम’’ की शानदान प्रस्तुति देकर सभी को अपनी गायन एवं वादन कला से भाव-विभोर कर दिया। 
महेशाराम ने बताया यदि कोई व्यक्ति राजस्थान को समझना चाहता है तो वह यहाँ का लोक संगीत सुन ले। सम्पूर्ण राजस्थान सुरीली स्वर लहरियों में विरल होकर यहां के लोक गीत में समाया हुुआ है। उनके अनुसार लोक संगीत की यह धारा दो रूपों में प्रवाहित हुई। जनसाधारण द्वारा, सामाजिक उत्सवों, जन्म, विवाह, स्वागत संस्कार, होली आदि अवसरों पर गाये जाने वाले लोक संगीत होते है और राजाओं सामन्तों की प्रशस्ति में तथा उनके आमोद-प्रमोद के लिए गाये जाने वाला लोक संगीत पारम्परिक उत्सवों तथा सामाजिक पर्वों पर गाये जाने वाले गीत बहुत सुकोमल और मन को छूने वाले होते है। ईन्डोनी, गौर-बन्ध, पणिहारी, हिचकी, सुपर्णा आदि लोक गीत गांव-गांव में बडे चाव से गाये जाते है जबकि सामन्ती परिवेश में प्रयुक्त लोक गीत वीर रस और श्रृंगार रस से परिपूर्ण है। 
डॉ0 आरएम तिवारी ने बताया कि स्पिक मैके पिछले 45 वर्षों से हजारों छात्रों को भारतीय राष्ट्रीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोक कला, शिल्प और लोक रंग मंच के विभिन्न रूपों को अनेकों स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों में दिग्गज कलाकारों के माध्यम से पहुँचाने का प्रयास कर रही है। जिससे वि़द्यार्थियों में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का जुडाव हो सके। 

प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने प्रांगण में आये हुए कलाकारों एवं अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुए भारतीय लोक संगीत एवं गीतों को विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए स्पिक मैके का महत्वपूर्ण योगदान बताया तथा कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में डॉ0 राजीव कुमार (अध्यक्ष बाल कल्याण समिति), प्रिया (प्रबन्धक, ग्रामीण बैंक जडौदा) अशोक कुमार, मुनेश देवी, मनोज पाल उपस्थित रहें और कलाकारों को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित करने में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post