शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। स्पिक मैके संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम में प्रख्यात भरतनाट्यम कलाकार शायोनी चक्रवर्ती ने छात्राओं को शास्त्रीय नृत्य की जानकारी दी एवं अपनी मनोहारी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। प्रधानाचार्य कुसुम लता द्वारा अतिथियों को बैज लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वंदना सिंह ने किया। इस अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य बृजेश कुमार, डीएवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य कुसुम त्यागी, जैन कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य कंचन प्रभा शुक्ला, राजेश कुमारी, रजनी गोयल, सुमित्रा सिंह आदि उपस्थित रहे। स्पिक मैके संस्था के सदस्य डॉ गरिमा मित्तल ,डॉक्टर मृदुला मित्तल ,भावना सिंघल और नीति मित्तल उपस्थित रहे, बड़े हर्षोल्लास के वातावरण में कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।