गौरव सिंघल, देवबंद। आज गीता भवन देवबंद के संस्थापक सतीश गिरधर के नेतृत्व में गीता भवन देवबंद में ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, मनोज सिंघल एडवोकेट, अरूण त्यागी, बिजेंद्र गुप्ता, भानू प्रताप सिंह, अतुल देशवाल, राधव, अभय, अमित धीमान आदि ने सफाई अभियान चलाकर गीता भवन देवबंद में जगह-जगह फैली गंदगी, धूल-मिट्टी को साफ करके पानी से धुलाई की।
इस अवसर संस्थापक सतीश गिरधर ने कहा कि गीता भवन देवबंद को पुराने स्वरूप में लाना तथा इसके वैभव को बरकरार करना उनका एकमात्र उद्देश्य है तथा इसके लिए वह फिर से उठ खड़े हुए हैं। उनकी राह में कितने रोडे आये पर वह अपने उद्देश्य से पीछे नहीं हटेंगे।