आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में निकाय चुनाव पर हुई चर्चा

गौरव सिंघल, देवबंद। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान नगर की मुख्य समस्याओं का समाधान कराए जाने को लेकर रणनीति भी तैयार की गई। देवबंद नगर के मोहल्ला शाहविलायत में आयोजित सम्मेलन में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष महेश कुमार त्यागी ने नगर निकाय चुनाव के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि नगर में साफ-सफाई, मुख्य मार्गों पर फुटपाथ की कमी, फौगिंग व नालियों में कीटनाशक का छिड़काव, सड़कों का निर्माण सहित अन्य प्रमुख समस्याएं हैं। जिनसे जनता बुरी तरह जूझ रही है। लेकिन आज तक इन मुद्दों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा इन अव्यवस्थाओं से छुटकारा पाने के लिए आम आदमी पार्टी को मजबूत करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चेयरमैन और सभासद पद के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। 

मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष विशाल गौतम, जिला उपाध्यक्ष डीके शर्मा, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष डॉ. शाहनवाज, उपाध्यक्ष शाहनवाज उस्मानी ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान मो. मुर्तजा, मैनपाल सिंह, इमरान भारती, शाहिद खान, मो. अली, गुड्डू मलिक, रिहान अंसारी, शोएब बर्नी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post