भाजपा नेता के प्लाट के हिस्से को आम रास्ते में सम्मिलित करने पर कहासुनी

गौरव सिंघल, देवबंद। भाजपा नेता और नामित सभासद के प्लाट के कुछ हिस्से को आम रास्ते में सम्मिलित कर लेने को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी  हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। शिक्षक नगर निवासी देवबंद भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं नामित सभासद गजराज राणा का गणेशपुरम कालोनी में 100 गज का प्लाट है। उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके प्लाट की कुछ जमीन को पास से गुजर रहे रास्ते में मिला लिया है। जब इसकी सूचना उन्हें लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद कहासुनी हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामला अलग-अलग समुदाय के लोगों के बीच होने के चलते पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। 

भाजपा नेता गजराज राणा ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने उक्त प्लाट खरीदा था, जिसके कुछ हिस्से को अवैध रूप से रास्ते में मिलाया जा रहा है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए दोनों पक्षों को शांत किया।  भाजपा नेता गजराज राणा ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post