प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव 19 को

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में 19 नवम्बर, दिन शनिवार को सांय 5.30 बजे से विद्यालय के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा बारह तक के छात्र एवं छात्राएँ भाग लेंगे। 

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की थीम नर्चर द नेचर-लैट्स गो ग्रीन निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों द्वारा रोचक ढंग से प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पद्म श्री से सम्मानित भारत भूषण त्यागी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि अशोक ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post