व्यय पर्यवेक्षक विवेकानन्द ने की मजिस्ट्रेट के साथ बैठक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारी हेतु आयोग द्वारा नामित व्यय पर्यवेक्षक विवेकानन्द ने जिला पंचायत सभागार में मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक की। व्यय पर्यवेक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपनिर्वाचन के दृष्टिगत अपने-अपने कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण करें, बनाई गई एसएसटी/वीएसटी/अकाउटिंग टीम अपने निर्धारित स्थान पर  रहकर प्रत्येक घटना पर अपनी नजर रखते हुए गुणवत्ता के साथ निरंतर कार्यवाही करें।

उन्होंने विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदान प्रक्रिया से जुड़े हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के उद्देश्य से बैठक करते हुए सभी मजिस्ट्रेट अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए समस्त कार्य समय बद्धता के साथ पूर्ण किए जाए, ताकि सभी निर्वाचन संबंधी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए जो एसएसटी, वीएसटी, अकाउटिंग, उडन दस्ते, निगरानी टीम, वीडियो सर्विलेन्स टीम बनाई गई है, उसमें लगे हुए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर निरंतर स्तर पर सर्च अभियान चलाएं, ताकि जनपद में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने कार्य को समय पर पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि  सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी चुनाव प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से मतदान संपन्न हो सके। 
बैठक में व्यय लेखा/वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, सहा0 प्रभारी विकास चौहान, पुलिस एवं व्यय अनुवीक्षण मे लगायी गये नोडल अधिकारी सम्मलित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post