शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) कार्यालय, राजकीय संप्रेक्षण गृह एवं वन स्टॉप सेंटर कार्यालय में भारत के दो महानायको एवम महापुरुषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भारत रत्न को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी को महात्मा गांधी जी के बताए गए रास्ते अहिंसा, सत्य एवं अपरिग्रह को जीवन में अपनाने की अपील की गई।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में अनिल कुमार व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, सदस्य संदीप कुमार, रीना देवी, पिंकी रानी, मोहम्मद आरिफ, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी हेमलता, मोहित कुमार, वन स्टॉप सेंटर से प्रबंधक पूजा नरूला, केस वर्कर शरमीन जैदी, एएनएम सुविधा व प्रमिला, कंप्यूटर ऑपरेटर रजनी भास्कर , अमित कुमार व संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, पुलिस स्टाफ प्रियंका, तेजपाल सिंह, रोबिन सिंह एवं पायल, साक्षी व कीर्ति ने रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम एवं जय जवान जय किसान के नारे के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया।
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था।