ईमानदारी अभी जिन्दा है

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गुर्जर कॉलोनी स्थित 1 अक्टूबर की दोपहर हिताची कंपनी के एटीएम पर एटीएम संचालक द्वारा 71500 की रकम जमा करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई, इसी दौरान किसी ग्राहक के आने की वजह से पेटीएम संचालक प्रदीप गुप्ता कुछ पलों के लिए एटीएम से हट गए इसी बीच एक अज्ञात युवक पैसे निकालने के लिए एटीएम में आया तथा ट्रांजैक्शन को कैंसिल कर उक्त राशि को अपने साथ ले गया, जिसकी सीसीटीवी फुटेज बन गई 

इस संबंध में थाना कोतवाली को सूचना दी गई, परंतु आज 2 अक्टूबर 2022 को उक्त व्यक्ति की पहचान रामकुमार पुत्र ऋषि पाल निवासी ग्राम मड करीमपुर के रूप में हुई, जिसने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए खुद से आकर पेटीएम संचालक प्रदीप गुप्ता को पूर्ण रकम वापस लौटा दी इसके लिए प्रदीप गुप्ता ने रामकुमार को धन्यवाद दिया उपस्थित लोगों ने कहा कि ईमानदारी अभी जिन्दा है। पैसा वापस की प्रक्रिया सब्जी मंडी स्थित चौकी पर चौकी प्रभारी के सानिध्य में हुई इस अवसर पर डॉक्टर मानव गुप्ता, कन्हैयालाल, राजेश कुमार शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post