गाँधी-शास्त्री जयंती पर प्रिल्यूड में छात्रों ने नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाने की शपथ ली

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व श्याम बंसल, विद्यालय के प्राचार्य जगदीश सिंह धामी एवं प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उन्हें सादर नमन करके किया। 


इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने महात्मा गाँधी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसके द्वारा देशप्रेम एवं देश को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। वि़द्यालय के एक्टिजन क्लब के विद्यार्थियों ने महात्मा गाँधी एवं शास्त्री के जीवन चरित्र पर आधारित लघु नाटिका का मंचन किया। विद्यार्थियों ने गीत व कविता प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। 
इस अवसर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से नारकोटिक्स पदार्थों व  ड्रग्स के दुरुपयोग के विरूद्घ जागरूकता हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को एक शपथ दिलाई गई। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता एवं श्याम बंसल ने सभी की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए सभी को प्रेरित किया। प्राचार्य जगदीश सिंह धामी ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनका अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया। 



Post a Comment

Previous Post Next Post