डा.प्रदीप सिंघल ने किया डा.मिताली सिंघल के हिस्टो पैथालोजी एवं साइकलाॅजी सैन्टर का शुभारम्भ

संदीप वत्स, मुजफ्फरनगर। स्वरूप स्कवायर मे डा.मिताली सिंघल के हिस्टो पैथालोजी एवं साइकलाॅजी सैन्टर का शुभारम्भ उनके पिता वरिष्ठ चिकित्सक डा.प्रदीप सिंघल ने किया। इस अवसर पर डा.मिताली ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पैथाॅलाजी सैन्टर शहर मे चल रही अन्य पैथालाॅजी सैन्टर्स से एकदम भिन्न है। 

उन्होंने बताया कि रसौली कैन्सर, लीवर जैसे शरीर के विभिन्न अंगो की अंदरूनी जांच के लिए पहले दिल्ली जैसे बडे शहारों मे जाना पडता था। उन सभी गंभीर बिमारियों की जांच अब क्लीनिक पर ही होगी, ताकि गंभीर बिमारियों की चिकित्सा होने से पूर्व उनकी स्पष्ट जानकारी मिल सके। ईवान हाॅस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा.अनुभव सिंघल कि हिस्टो पैथालाॅजी आधुनिकतम तकनीक पर आधारित जांच प्रक्रिया है। जिससे रोग का सही परीक्षण हो जाता है। पश्चिमी उत्तर  प्रदेश खासकर मुजफ्फरनगर शहर मे अपनी तरह का यह पहला सैन्टर है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा.आर.बी.सिंह, डा.एस.सी.गुप्ता, डा.तारा चन्द, डा.मनीष गुप्ता, डा.रामानी, डा.सुनील जैन, डा.दीपक गोयल, डा.आमोद कुमार, डा.देशबन्धु गौतम, वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरूण अरोरा, लायन्स क्लब एवं रैनबैक्सी से डा.मुकेश अरोरा, डा.ईश्वर चन्द्रा, डा.संदीप, राजीव जैन, एडवोकेट एवं सीएस आलोक कुच्छल, सिल्वर टोन पेपर्स से अमित गर्ग आदि गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post