परंपरा है दशहरा
जिसे मनाता है
पूरा हिंदुस्तान हमारा।
आओ मिलकर
रावण को जलाये
और इस त्यौहार का
महत्व सबको बताएं।
जलता हुआ रावण
दिखलाकर सबको
बुराई पर अच्छाई की
जीत दिखलाएं।
सातवीं कक्षा की छात्रा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक गाहलिया (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश
दशहरा