अंशिका, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
दशहरे का त्यौहार है आया
सबके दिल में
खुशियों की सौगात है लाया।
दशहरे का है यह त्यौहार
अच्छाई पर होगी बुराई की हार।
सदियों से यह त्यौहार मनाया
राम के हाथों
रावण का पुतला जलाया।
हमको भी अपने दिल से
बुराई को मिटाना है
मिलकर यह त्योहार है।
(रोल नंबर 3) नौवीं कक्षा की छात्रा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक गाहलिया (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश