गौरव सिंघल, गंगोह। बर्थडे कैंडिल बनाने के दौरान अचानक लगी आग में दो सगे भाई समेत चार झुलस गए। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोतवाली के करनाल हाईवे पर स्थित बोढपुर गांव में स्थित मस्कीन के मकान में आज दोपहर दो गुणा दो के छोटे से कमरे में आग लगने से वहां बर्थडे कैंडिल बना रहे 27 वर्षीय शहजाद, 20 वर्षीय उसके छोटे भाई जियाउल पुत्रगण बिलाल और 13 वर्षीय बालक मोनिस पुत्र मुस्तफा एवं 12 वर्षीय समीर पुत्र काला गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलने पर कोतवाली निरीक्षक जसवीर सिंह और मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी मालूम नहीं हो सका है।
तेजवीर सिंह के मुताबिक छोटे से कमरे में लगे बिजली के केबिल में जगह-जगह जोड लगे हैै। आग लगने पर कमरे को जब खोला गया तो आग और धुएं का गुबार बाहर निकला। संभवतः उसी में ये चारो लोग झुलसे। जन्मदिन समारोह में इस्तेमाल होने वाली इन बर्थडे कैंडिल में विस्फोटक पदार्थ भी लगता है, जिस मकान में यह हादसा हुआ वह मस्कीन का है और हादसे में झुलसे दोनो भाई उसके भतीजे और दोनो बालक पौते है।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आठ दिन पूर्व ही यह परिवार हरियाणा के पानीपत जिले के पत्थरगढ से यहां आया था। उनके पास विस्फोटक जन्मदिन मोमबत्ती बनाने का लाइसेंस नहीं है। पुलिस और अग्निशमन विभाग दोनो मामले की जांच कर रहे है। चारो गंभीरों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।