गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के कस्बा सरसावा में रविवार सुबह करीब साढे आठ बजे 27 वर्षीय विवाहित महिला रचना की विषैला पदार्थ खा लेने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। थाना प्रभारी धमेंद्र सिंह ने बताया कि गंगोह निवासी नरेशचंद की बेटी रचना की पांच साल पहले शादी सरसावा के मोहल्ला अफगानान पूर्वी निवासी संदीप के साथ हुई थी। उनके कोई संतान नहीं थी।
एसएचओ धमेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या की तहरीर दी है। पुलिस रिर्पोट दर्ज कर रही है और कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वह आज 10 बजे के करीब जब मृतका के घर गए तो उसके ससुरालियों ने बताया कि रचना सुबह आठ-साढे आठ बजे घर की छत पर गई थी और तभी उसने कोई विषैला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर गंगोह से उसके मायके वाले सरसावा पहुंचे। पुलिस ने रचना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।