गौरव सिंघल, देवबंद। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के घ्याना गांव में आज सुबह रामकुमार के बच्चे को उनके घर के पास बैठे आवारा कुत्ते ने काट लिया। जिस पर रामकुमार और उनके परिवार के लोग कुत्ते को लाठी-डंडो से पीटने लगे। उसने मना किया तो उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। तेजपाल ने आरोप लगाया कि उसे और उसके बेटों को लाठी-डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक तेजपाल के घर पर पथराव भी हुआ। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने हमलावरों को भगाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनो पक्षों ने तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।