गौरव सिंघल, देवबंद। 66वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता में बलदेव शूटिंग रेंज की बालिकाओं ने रायफल व पिस्टल में निशाने बाजी से गोल्ड व सिल्वर मैडल जीत कर रेंज का नाम रोशन किया। मेरठ के मवाना कस्बे के गांव पिलौना में स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय 66 वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज की बालिका मानसी ने महिला वर्ग एयर राइफल में सिल्वर मैडल प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग एयर राइफल में दिव्यांशी ने स्वर्ण पदक हांसिल किया। रेंज के चेयरमैन पदम मलिक ने बालिकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मैडल जीतकर देवबंद पहुंची बालिकाओं का स्वागत किया गया और मैडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया।