मण्डलायुक्त ने की मण्डलीय विभागों की समीक्षा, विद्युत की वूसली बढाये जाने के निर्देश

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम0 की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में उ0प्र0शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह-अगस्त, 2022 तक के प्रगति विवरण के आधार पर सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।

मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग की समीक्षा करने पर पाया गया कि विगत माह में जनपद मुजफ्फरनगर की वसूली 55 प्रतिशत व सहारनपुर की वसूली 61.62 प्रतिशत रही है। उन्होने मुख्य अभियंता विद्युत, को वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये। चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा करने पर पाया गया कि अभी भी ऐसे लाभार्थी परिवार, जिनमें एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है जनपद शामली में 22.78 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 34 प्रतिशत व सहारनपुर में 29.20 प्रतिशत परिवार है। 

मण्डलायुक्त ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक को शत-प्रतिशत लाभार्थी परिवारों के गोल्डन कार्ड बनवाये जाने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय ग्रामीण पेजयल मिशन के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में कुल 13 परियोजनाओं को पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष 2 परियोजनाएं पूर्ण है तथा 11 प्रगति में है। अधीक्षण अभियंता, उ0प्र0 जल निगम, सहारनपुर मण्डल को उपलब्ध बजट का शत-प्रतिशत व्यय कर सभी 11 निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य गुणवत्तापरक ढंग से शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। सहकारी देयों एवं एनपीए से वसूली कार्यक्रम के अन्तर्गत दीर्घकालीन ऋण वसूली की समीक्षा करने पर जनपद शामली का वसूली प्रतिशत 75.05 व सहारनपुर का वसूली प्रतिशत 71.56 पाया गया, जो संतोषजनक नहीं है। 

मण्डलायुक्त ने सहकारिता विभाग के संयुक्त निबंधक एवं आयुक्त  को अल्पकालीन व दीर्घकालीन ऋण वसूली की प्रगति में सुधार लाये जाने हेतु निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत चिन्हित योजनाओं व कार्यक्रमों में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि हेतु सम्बन्धित जनपदीय व मण्डलीय अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए मण्डलीय अधिकारियों से प्रत्येक 15 दिन पर अपने विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करने की अपेक्षा की गयी। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post