संजीव कुमार ने देवबंद एसडीएम का पदभार संभाला

गौरव सिंघल, देवबंद। संजीव कुमार ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। सीओ ने आगंतुक एसडीएम संजीव कुमार का स्वागत किया व निवर्तमान एसडीएम दीपक कुमार को गुलदस्ते भेंट करके उन्हें अलविदा किया। 

बता दे कि बीते मंगलवार को जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह द्वारा एसडीएम दीपक कुमार को बेहट का उप जिलाधिकारी बनाए जाने व अपर जिला मजिस्ट्रेट संजीव कुमार को देवबंद के उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी थी। जिसके बाद आज संजीव कुमार ने कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। सीओ रामकरण सिंह ने बुके भेंट करके आगंतुक एसडीएम संजीव कुमार का स्वागत किया व निवर्तमान एसडीएम दीपक कुमार को गुलदस्ते भेंट करके अलविदा किया।

नवागंतुक एसडीएम संजीव कुमार ने कहा वह क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होकर उनका निराकरण कराने के साथ-साथ पीडित लोगों को भी न्याय दिलाने का काम करेंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post