ब्लॉक संसाधन केन्द्र भैंसी पर क्विज प्रतियो​गिता आयोजित, प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत आज ब्लॉक संसाधन केन्द्र भैंसी पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा—7 तथा कक्षा—8 के बच्चों की क्विज प्रतियो​गिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता मे कुल 31 विद्यालयो के कुल 62 बच्चों ने प्रतिभाग किया। 

प्रतियोगिता की कमान स्वयं खंड शिक्षा अधिकारी ने संभाली प्रथम राउंड व सेकेण्ड राउंड के प्रश्न उनके द्वारा स्वयं पूछे गए, जिसमे कक्षा—7 तथा कक्षा—8 से पांच—पांच सर्वश्रेठ बच्चों का चयन किया गया। चयनित शिक्षार्थियों में उच्च प्राथमिक विद्यालय भुपखेडी की ​कनिकाउच्च प्राथमिक विद्यालय दाहौड के कार्तिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय पलडी की नैना, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर के अनुराग शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बोपाडा की आदित्याउच्च प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर के विशाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय लाहौडडा की खादिजा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बडसू के हर्षित, उच्च प्राथमिक विद्यालय दाहौड के अरूण, उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर कैलोरा की अवलीन शामिल रही। प्रतियोगिता मे चयनित सभी 10 बच्चों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि चयनित सभी 10 बच्चों के द्वारा जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतियोगित मे सभी बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कराने वाले ​सभी विद्यालयों के समस्त ​अध्यापकों को उनके द्वारा विद्यालयों मे किये जा रहे शैक्षिक गुणवत्ता वृद्धि के प्रयास की सराहना की।   

कार्यक्रम में वन्दना रानी, कपिल पंवार, पूनम रानी, संजय कुमार, अजय गुप्ता, चन्द्रकान्त, ​विनोद कुमार, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप जैन, अमीर आजम, मोहित, निकिता, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post