श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के पॉलिटैक्निक के छात्रो का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ठ

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटैक्निक विभाग में अध्ययनरत छात्रों का परिणाम उत्तम रहा।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटैक्निक के परीक्षा परिणाम में मैकेनिकल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र मौहम्मद हुसैन सैफी ने 70.5 प्रतिशत, सिविल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र मुकुल पुण्डीर ने 77.92 प्रतिशत, इलैक्ट्रिकल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र गौरव ने 74.53 प्रतिशत अंक, मैकेनिकल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र प्रतीक वर्मा ने 71.6 प्रतिशत अंक, सिविल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र लक्ष्य पुण्डीर ने 68.90 प्रतिशत अंक, इलैक्ट्रिकल ब्रांच में द्वितीय वर्ष की छात्रा मनीषा देवी ने 77.23 प्रतिशत अंक, मैकेनिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष के छात्र विशाल वर्मा ने 77.79 प्रतिशत अंक, सिविल ब्रांच में तृतीय वर्ष की छात्र सौरव कुमार ने 75.02 प्रतिशत अंक एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष के छात्र शगुन कुमार ने 79.86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चैयरमैन डा0 सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ ने पॉलिटैक्निक के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी संकाय के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों की उपस्थिति मे छात्र-छात्राओं को प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया। पॉलिटैक्निक के प्राचार्य डा0 रविन्द्र कुमार सैनी ने परीक्षा परिणामों के लिए सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत के साथ प्रयोगशाला कर्मियों के योगदान की भी सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post