गौरव सिंघल, सहारनपुर। जैन समाज द्वारा आयोजित एक समारोह में 201 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए। जैन बाग के जैन मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर डा. लोकेश एम और डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने आयोजकों की इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
राज्यमंत्री जसवंत सैनी, विधायक मुकेश चौधरी, विधायक राजीव गुंबर एवं देवेंद्र निम, मेयर संजीव वालिया आदि इस दौरान उपस्थित रहे। राकेश जैन ने बताया कि पूर्व में 2000 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए गए हैं। कृत्रिम अंग लगाने की इस कार्यशाला में अरूण जैन, आशीष जैन, मनीषा जैन, मयंक गर्ग, विपिन जैन, अभिषेक जैन, मुकेश जैन, अभिनाश भाटी आदि मौजूद रहे।