गौरव सिंघल, सहारनपुर। बाल यौन शोषण बच्चे पर गहरा प्रभाव छोड़ता हैं। इससे निपटने के लिए परिवार को भी खुद आगे आकर पहल करनी चाहिए। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार ने आज कहा कि बाल यौन शोषण हमारे समाज की ऐसी सबसे बड़ी बुराई है जिसकी सबसे ज्यादा उपेक्षा होती है।
जैन कालेज रोड़ स्थित बाल कल्याण समिति कार्यालय पर चाईल्ड लाइन द्वारा आयोजित कार्यशाला में बाल यौन शोषण पर जागृत किए गए। चाईल्ड लाइन के निदेशक मंशूर हसन ने कहा कि बाल यौन शोषण बच्चों पर गहरा प्रभाव छोड़ता है। इससे सारा समाज प्रभावित होता है। देश में बाल यौन शोषण के ज्यादातर मामले दर्ज ही नहीं होते, वजह परिवार खुद भी सामने नहीं आता। जिससे यह समस्या विकराल रूप बन जाती है। समाज बच्चों के साथ होने वाले यौन शोषण को रोकने के लिए सामने आए और इस सामाजिक बुराई से लड़े।
चाईल्ड लाइन के समन्वयक मुनेश शर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से चाईल्ड लाइन 1098 की सेवा बेबस, बेसहारा एवं मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए सरकार की अच्छी पहल है। इस अवसर पर विभा गुप्ता, आदित्या वालिया, सुशील शर्मा, जिला बाल संरक्षण ईकाई के संरक्षक ललित, रीना, रिशा, चाईल्ड लाइन सदस्य काउंसलर लता, रजी, दानिश, प्रमोद शर्मा, बिमलावती, आकाश आदि मौजूद रहे।