गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की बेहट पुलिस ने आज 300 ग्राम चरस के साथ शमसीदा पत्नी अकबर और उनके बेटे दानिश एवं एक अन्य युवक इस्तखार पुत्र इस्माइल निवासीगण ग्राम पथरवा कोतवाली बेहट को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक बृजेश पांडे ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को पुलिस दल ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएक्स एक्ट की धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।