गौरव सिंघल, नागल। एक विद्यालय में आयोजित मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की बैठक में जहां राकेश जोशी को सर्वसम्मति से संगठन का तहसील अध्यक्ष चुना गया, वहीं अमित कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष तथा लिटिल शर्मा को ब्लॉक महामंत्री चुना गया।
चुनाव प्रभारी रविंद्र कुमार, संयोजक विकास पंवार तथा रमाकांत शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए चुनाव में मौजूद सभी स्कूल प्रबंधकों ने नव मनोनीत पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। चुनाव प्रभारी व संयोजक ने सभी स्कूल संचालकों का सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न कराने पर आभार जताया। इस दौरान *प्रवेश कुमार, अभिषेक फलौदा, वारिश त्यागी, बबलू त्यागी, मौ. सुहेल, मौ. मुज़िब, मौ. तसव्वर, तैय्यब, हसीब, नारायण सिंह आदि रहे।