गौरव सिंघल, देवबंद। उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने अपना दल विधान मंडल दल के नेता एवं मेनपारा के विधायक रामनिवास वर्मा का देवबंद आगमन पर जोरदार स्वागत किया।
डाक बंगले पर आयोजित स्वागत समारोह में विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि समाजसेवा से बढक़र कोई कार्य नहीं होता। देश में ऐसे लोगों की बेहद आवश्यकता है जो जाति, धर्म, समाज से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करने का जज्बा रखते हों। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं। मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह ने कहा कि मंच अपनी स्थापना के दिन से लेकर आजतक अपने लक्ष्य से भटका नहीं है। कोरोना काल में भी संगठन से जुड़े लोगों ने खुले दिल से मदद करने का काम किया है।
अपना दल के जिलाध्यक्ष राजकुमार पंवार, डा. रविंद्र, अनोज त्यागी, खेमकरण कश्यप, राजपाल पुंडीर, हाजी हनीफ व शमीम कुरैशी आदि ने भी विचार रखे। अध्यक्षता रामकला सैनी व संचालन अपना दल के राष्ट्रीय सचिव अजीत बैंसला ने किया। इस दौरान सुधा, प्रेमवती, रीता, रहतू त्यागी, सुशील जाटव, आजाद सिंह, बोबी भटनागर, सुभाष त्यागी, अंग्रेश पंवार व विजय बजाज आदि मौजूद रहे।