शि.वा.ब्यूरो, आगरा। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिनाम भारतीय मनोवैज्ञानिक, फीलिंग माइंड्स की डायरेक्टर, हेमा फाउंडेशन की ट्रस्टी, अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन की अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मन की डॉक्टर" डॉ. चिनू अग्रवाल को 17 सितंबर 2022 को राजस्थान के राज्यपाल कालराज मिश्र द्वारा अपने अतुलनीय योगदान के लिए जयपुर में पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान समारोह "मन की उड़ान" फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था। फाउंडेशन की अध्यक्ष चंचल गुप्ता ने डॉ चीनू अग्रवाल के मनोविज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें तहेदिल से बधाई दी।
बता दें कि भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 जून 2022 को हेमोत्सव के अवसर पर एक वीडियो संदेश में उनके काम की सराहना की थी। और अपने संदेश में उन्हें "प्रसिद्ध मनोचिकित्सक" के रूप में उल्लेख किया था। डॉ चीनू अग्रवाल मनोविज्ञान में देश-विदेश से उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने वाली एकमेव भारतीय महिला हैं। अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय एफिलिएट का दर्जा दिया हुआ है। अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे अल्बर्ट एलिस इंस्टीट्यूट, बैक इंस्टीट्यूट, गोट्टमैन इंस्टीट्यूट आदि से प्रशिक्षित हैं।