रामलीला में राजा गुह से भेंट,महामंत्री सुमन वापसी आदि लीला का मंचन किया

गौरव सिंघल, देवबंद। श्री रामा मंडल रामलीला सेवा ट्रस्ट देवबंद के तत्वावधान में आयोजित रामलीला महोत्सवों में रंग मंच पर राजा गुह से भेंट,महामंत्री सुमन वापसी आदि की लीला का सुंदर मंचन किया गया। इस वर्ष मर्यादा पुरुषोत्तमव श्री राम की लीला का मंचन श्री रामा मंडल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। रामलीला भवन में आयोजित इस लीला के मंचन मे राजा गुह से भेंट, महामंत्री सुमन वापसी, केवट संवाद, राजा दशरथ मरण, भरत गमन आदि का मंचन किया गया। 

अभिनय कलाकार निखिल गर्ग, उचित शर्मा, सिध्दार्थ यादव, अखिल गर्ग, अमन गर्ग, निलंबित बंसल, लक्ष्मण सैनी, सुरेश शर्मा, आशु शर्मा, सचिन शर्मा लीला में पहुंचे। दर्शकों ने कलाकारों की बहुत-बहुत प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन देवी दयाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर राकेश सिंघल, राजीव गुप्ता, देवी दयाल शर्मा एडवोकेट,  अनुज अग्रवाल, रितेश बंसल, अजय गर्ग, नरेंद्र बंसल, सुरेश शर्मा, कुलदीप कुमार गर्ग, पारस सिंघल, सुमित सैनी, विशाल गर्ग, राजकुमार जाटव , हरि  किशन मल्होत्रा सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post