शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बिन्दल बाजार स्थित माता वाले मन्दिर में श्रीराम बारात का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित अनेक कई श्रृद्धालु मौजूद रहे। श्री रामलीला भवन नई मन्डी के तत्वाधान मे चल रहे 96 वें श्री रामलीला महोत्सव 2022 के तहत चल रही श्रीरामलीला के कार्यक्रमो की श्रृंखला मे नई मन्डी श्रीरामलीला कमैटी की और से श्रीराम बारात का आयोजन किया गया।
नई मन्डी श्री रामलीला भवन से प्रारम्भ हुई श्रीराम बारात मे अनेक सुन्दर सुन्दर झांकियां व बैण्ड बाजे सम्मलित रहे। नई मन्डी के विभिन्न मार्गो व बाजारों से होते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जब श्री राम बारात नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाले मन्दिर पर पहुंची तो मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार छारिया, सचिव विनोद सिंघल, मनमोहन सिंघल, प्रमोद सिंघल, मुकेश छारिया, राजू सिंघल, प्रतीक सिंघल आदि पदाधिकारियों एवं मंदिर के पुजारी पं.सुधाकर भारद्वाज आचार्य,पंडित गिरधारी लाल शर्मा,सन्तू पंडित, अखिलेश कुमार आदि ने पूर्ण सेवा भाव से मर्यादा पुरूषोत्तम राजा रामचन्द महाराज एवं उनके अनुज लखन लाल का स्वागत किया। इस दौरान श्री रामलीला कमैटी नई मन्डी के अध्यक्ष संजय मित्तल, कोषाध्यक्ष आदित्य भरतिया, मंत्री अशोक गर्ग आदि मौजूद रहे।