शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुगंध शर्मा तथा एडम आफिसर कर्नल बकुल गोसाई के कुशल निर्देशन में पुनीत सागर अभियान 2022 के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी प्रभारी थर्ड ऑफिसर वाजिद अली ने पुनीत सागर अभियान के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालाl
रैली को रवाना करने से पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने जल स्रोतों को प्रदूषण से मुक्त करने तथा जल संरक्षण के लिए सभी छात्र छात्राओं का आह्वान किया l यह जागरूकता रैली विद्यालय से प्रारंभ हुई l 'हम सब ने यह ठाना है जल को स्वच्छ बनाना है आदि नारों के साथ नई मंडी क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए यह साइकिल रैली वापस विद्यालय पहुंची l