पीएफआई को प्रतिबंधित करने पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने क्या कहा

गौरव सिंघल, देवबंद। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने आज कहा कि सरकार द्वारा पीएफआई को प्रतिबंधित किया जाना एक स्वागत योग्य कदम है। विकास त्यागी ने कहा की यह संगठन पूरी तरह से देश विरोधी गतिविधियो को संचालित करने वाला संगठन है, जिसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जानी बहुत जरूरी थी। 

विकास त्यागी ने कहा कि यदि समय रहते इन संगठनों पर प्रतिबंध नहीं लगया जाता तो ये भविष्य में देश के लिए बहुत बडा खतरा बन सकते थे, क्योकि इनकी सोच व मानसिकता आतंकवादियों से प्रभावित है और देश भर में कई जगह हुए दंगें व हिंसक घटनाओं में ये शामिल रहे है। उन्होंने कहा कि इनके  विरुद्ध सरकार द्वारा सख्त कार्यवाही की मांग बजरंग दल पहले से ही करता आ था।


Post a Comment

Previous Post Next Post