गौरव सिंघल, देवबंद। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में योगी सरकार पार्ट-2 के छह माह पूरे होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। देविका डेंटल क्लीनिक लालवाला रोड देवबंद पर आयोजित बैठक में सभासद गजराज राणा पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा ने योगी सरकार के छह माह पूरे होने की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने छह माह सफलतापूर्वक पूरे कर लिये है जो कि एक अत्यन्त ही हर्ष का विषय है।
उन्होंने कहा कि इन छह माह में सरकार ने जनहित में अनेक निर्णय लिये जिनका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। पूर्व नगर महामंत्री बिजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जनता के हित में अंतोदय की भावना को साकार कर समाज के हर वर्ग के लिये कार्य कर रही है तथा महिला सम्मान, महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के लिये विशेष रूप से ध्यान दे रही है। इस दौरान डाक्टर विकास राणा, अतुल त्यागी, अहमद उस्मानी, सत्यम, योगेश, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।