कई अभियुक्त छह माह के लिए जिला बदर

गौरव सिंघल, सहारनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट -वित्त एवं राजस्व की अदालत द्वारा आज धारा-3 यूपी गुंडा एक्ट के तहत बुढाखेडा संतलाल निवासी मोनिस सहित कई अपराधियों को 6 माह के लिए जिले से बाहर की सजा सुनाई गई। 

छह माह के लिए जिला बदर होने वालों में मोनिस पुत्र शीश भूषण निवासी बुढाखेडा, संतलाल-थाना रामपुर मनिहारान,अमरदीप पुत्र मिट्ठन निवासी बुढाखेडा, संतलाल-थाना रामपुर मनिहारान, गफ्फार पुत्र जुल्फकार निवासी ग्राम भनेडा खास-थाना देवबंद शामिल है, जिन्हें छह माह लिए गुंडा एक्ट के तहत जिले से बाहर किया गया और यही नही सभी अभियुक्तों को,अपर जिला मजिस्ट्रेट-वित्त एवं राजस्व ने यह भी आदेश दिया है,कि वह केवल न्यायालय में अपने विचाराधीन विवादों की पैरवी हेतु नियत तिथि के दौरान ही जिले की सीमाओं में प्रवेश कर सकते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post