देहरादून इलेवन, चंद्रबनी एफसी और 3/11 गोरखा राइफल्स ने सेमीफइनल मे प्रवेश किया

शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। टीएनएमएफ स्कूल ग्राउंड क्लेमनटाउन में ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब, स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोचे 35वी एनिवर्सरी गोल्ड कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट 2022 में लीग कम नॉक आउट के आधार पर प्रतियोगिता खेली जा रही है, जिसमे आर्मी, क्लब एवं अन्य राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही है। 

आज चंद्रबनी एफसी का मैच ठकुरी एफसी के बीच हुआ, जिसमे चंद्रबनी की टीम से सौरभ ने 30, मानव ने 48 मिनट मे और ठकुरी की तरफ से तेनजिन ने 55 मिनट मे गोल मारा। दूसरे मैच मे देहरादून इलेवन एफसी का मैच 3/11 गोरखा राइफल्स के बीच हुआ, जिसमे गोरखा राइफल्स के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर देहरादून इलेवन को 4-1 से हराया गोरखा की तरफ से परना 5, 38, सगुन 55, शगब 75 मिनट मे और देहरादून की तरफ से एक मात्र गोल नितेश ने 50 मिनट मे गोल मारा। गोल एवरेज और अंको के आधार पर लीग मैच मे गोरखा राइफल्स, चंद्र बनी एफसी और देहरादून इलेवन एफसी ने सेमीफइनल मे प्रवेश किया
उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी व टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत, अमन जखमोला,  अमित कांत, रोशन चंद, देवाशीष, सत्य प्रसाद, प्रवीन रावत, सुरेन्द्र रावत, अंशुल बिष्ट, ललित, रिंग दोर्जे व आकाश ने मैच का संचालन किया। विरेन्द्र सिंह रावत मैच कमिशनर रहे 


Post a Comment

Previous Post Next Post