गौरव सिंघल, सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 द्वारा शाकुम्भरी रेंज के अन्तर्गत शाकुम्भरी से शाकुम्भरी 2बी तक निरीक्षण किया गया तथा नेचर ट्रैक का रूट बनाये जाने हेतु स्थल को उपयुक्त पाते हुये वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 द्वारा मोहण्ड तथा बडकला रेंज में भी नेचर ट्रैक बनाने हेतु उपयुक्त स्थलों का चयन किये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी शिवालिक सुश्री श्वेता सैन, क्षेत्रीय वन अधिकारी शाकुम्भरी आरएन किमोठी आदि उपस्थित रहे।
शिवालिक रेंज में बनाये जायेंगे नेचर ट्रैक रूट, मण्डलायुक्त ने दिये निर्देश
byHavlesh Kumar Patel
-
0