अ कीर्ति वर्द्धन, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
अच्छी अच्छी बातें पढ़ना, अच्छा लगता है,
सीधी सच्ची बातें करना, अच्छा लगता है।
अंग्रेजी को लिखना पढ़ना, भाषा ज्ञान बताता,
मातृभाषा पर गौरव होना, अच्छा लगता है।
पडोसन को मम्मी कहो, मान सदा ही बढ़ता,
अपनी माँ को माँ कहना, अच्छा लगता है।
नहीं धरा पर प्रदूषण, स्वच्छ नीर नदियों में,
वृक्ष धरा के आभूषण हों, अच्छा लगता है।
प्रकृति के साथ जीऊं, प्रकृति के साथ बढूं,
तितली भौरों चिड़ियों संग, अच्छा लगता है।
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश