खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने समीक्षा बैठक

शि.वा.ब्यूरो, खतौली ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल द्वारा आयोजित विकास खंड क्षेत्र की मंसूरपुर, नावला, सराय, फुलत, भायँगी, गंगधाडी न्याय पंचायतो के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। 

बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी अध्यापको को निर्देश दिये कि शीघ्रातिशीघ्र DBT कार्य को पूर्ण करने तथा शत-प्रतिशत छात्रों के आधार बनवाने का कार्य पूरा करें। उन्होंने कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए जिन विद्यालय में जल भराव की समस्या है, उनमें मनरेगा योजना के अंतर्गत मिट्टी भराव करने के लिए नाम लिए गए।खंड शिक्षा अधिकारी ने मिड डे मील योजना के अंतर्गत मार्च 21 से अगस्त 21 तक विद्यालय बैंड के दौरान का खाद्य सुरक्षा भत्ता एवं खाद्यान्न वितरण अतिशीघ्र पूर्ण करने तथा सूचना को प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करने के लिए भी आदेशित किया। विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान ही बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापको की विभिन्न समस्याओं का भी निस्तारण किया। उन्होंने सभी अध्यापको को अन्य योजनाओं पर भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। 

बैठक में कुलदीप जैन, वन्दना बालियान, सिद्धार्थ रघुवंशी, सरवर आलम, अमीर आज़म, चंद्रकांत, उषा, सुशीला, वर्ष, संदीप, मुकेश, अनु, मोहित बालियान, विजय वर्मा, देववीर, सरताज, पवित, मतीन, परमेंद्र, रीना, अरुण, भीमसेन, बबिता आदि प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अध्यापको ने भाग लिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post