माहौल खराब करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

गौरव सिंघल, देवबंद। धार्मिक स्थलों पर गुलेल से अंडे एवं पत्थर फेंककर माहौल खराब करने वाले चार आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को आरोपियों से अंडे, पत्थर, गुलेल, कार एवं मोबाइल फोन बरामद हुए है। 

बता दें, कि देवबंद क्षेत्र में कुछ मंदिरों पर गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अंडे, पत्थर फेंककर कस्बे का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी,जैसे यह खबर थाना प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा को मिली तो उन्होंने तत्काल रात्रि में ही अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर धार्मिक स्थलों पर अंडे एवं पत्थर फेंकने वाले चारों आरोपियों अहमद पुत्र असजद निवासी मौहल्ला सराय काहरान, शहबान पुत्र सोफियान निवासी बड़ी खानकाह, सादिक पुत्र साजिद एवं अफजल पुत्र दिलशाद (दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के आरोपियों के कब्जे से 17 अंडे,एक गुलेल, एक सफेद कार तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। देवबंद कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि देवबंद क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा तथा उन पर संगीन धाराओं में कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना देवबंद प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा के अलावा सब इंस्पेक्टर ललित तोमर, हेड-कांस्टेबल भूषण, संदीप भाटी, कांस्टेबल राहुल, सचिन, कृष्ण गोपाल शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post