शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में "कार्यस्थल पर महिला समानता" विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने मां शारदे के समक्ष माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता में सभी संकाय की छात्राओं ने उल्लास पूर्वक प्रतिभाग किया और महिला समानता पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसमें कु 0 इफ्फ़त जहां (बी ए तृतीय वर्ष) प्रथम, कु0 अनम (बी ए तृतीय वर्ष) द्वितीय, कु0 मोनिका (एम. ए. द्वितीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं कुमारी श्वेता (एम.ए. द्वितीय वर्ष) एवं कुमारी बुद्धिता(बी.ए. तृतीय वर्ष) ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ0 सुधा रानी सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला समानता के इतिहास, उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्राओं को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए और उनका सदुपयोग कर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनना चाहिए। सह प्रभारी डॉ0 भारती दीक्षित ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं प्राकृतिक रूप से मजबूत होती हैं, अतः उन्हें किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए।
प्राचार्य डॉ0 अंजू सिंह ने विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के समान अधिकार और सम्मान पाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा तो देता ही है, साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। कार्यक्रम में डॉ0 मंजू रानी, डॉ0 राजकुमार सिंह, डॉ0 दीपा गुप्ता, डॉ0 अलका चौधरी, डॉ0 आवेश कुमार तथा डॉ0 शबीना परवीन सहित अन्य प्राध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।