शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में डीएलएड़ (बीटीसी) 2021 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष में काॅलेज सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने तीनों छात्र/छात्राओं को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह भेट कर उनको इसी क्रम में भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे काॅलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने डीएलएड़ विभाग के सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।
बीटीसी विभाग की प्राचार्या बबली तोमर ने बताया कि इस वर्ष भी महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। परीक्षाफल में प्रथम स्थान पर आने वाली मुसकान वर्मा जिसने 90 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर आने वाली रोजी जिसने 88.62 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाले विशाल कुमार पाल ने 88.12 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, उन्होने सभी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुझे अत्यन्त खुशी है कि हमारे काॅलेज के तीनो छात्र-छात्राओं ने जिले में काॅलेज का नाम रोशन कर अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया व सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।
इस अवसर पर डीएलएड़ के शिक्षक वरूण कुमार, राजीव कुमार, संगीता कौशिक, सोनिका, श्वेता, संदीप गर्ग, रश्मि कौशिक व समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।