शि.वा.ब्यूरो, खतौली। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर प्रशासन द्वारा 01 सितंबर 2022 से सर्कल रेट में की जाने वाली 35% की अनावश्यक वृद्धि के विरोध में आज तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, स्टांप विक्रेताओं ओर टाइपिस्टगण ने कलमबंद हड़ताल रखी और सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर सबने एकजुट होकर धरना दिया, जिसमे अधिवक्ताओं और दस्तावेज़ लेखकों ने अपने विचार रखे और सरकार व प्रशासन से मूल्यांकन सूची में की जा रही अत्याधिक वृद्धि को रोकने की मांग की।
खतौली बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और दस्तावेज़ लेखकों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय को सौंपते हुए उनसे जल्द इस जनसमस्या पर संज्ञान लेकर आलाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।