शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के द्वारा सत्र 2021-22 के सीबीएसई व आईसीएसई के कक्षा दसवीं व बारहवीं के टापर्स छात्रों के लिए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए सम्मान देना एवं भविष्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल रविन्द्र कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अप्सा के सभी पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन व भूमि मंगलम् के साथ हुआ। डॉ. सुशील गुप्ता (अध्यक्ष - अप्सा ) ने सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए बताया कि दसवीं और बारहवीं के टॉपर छात्रों हेतु यह सम्मान समारोह अप्सा पिछले कई वर्षो से कर रही है।
अप्सा के 46 सदस्य विद्यालयों के दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनके द्वारा किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। इससे और छात्रों को भी आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छात्रों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार श्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने विद्यालय, परिवार और शहर का नाम रोशन करें।
इस सम्मान समारोह में अप्सा के सदस्य विद्यालयों के लगभग 120 छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अप्सा के सचिव डॉ. गिरधर शर्मा ने आभार व्यक्त कर कार्यकम का समापन किया। इस दौरान श्याम बंसल, अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. जीएस राणा, डॉ. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह राणा, जगदीश सिंह धामी, सौरभ सिंह, फादर शजुन, कर्नल अपूर्व त्यागी, रवि नारंग, विशाल सिंह, रश्मि सिंह, विवेक डेनियल, राजन गोयल, चारू पटेल, विनय गुप्ता, ऋचा रावत, मनोज बल, भूप सिंह, प्रदीप चाहर, डॉ संजीव लयाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोना काबरा व ज्योत्स्ना गौड़ ने किया।