अवतोष शर्मा को ग्रामीण समस्या समाधान संस्थान उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण पद दिए जाने पर ब्राह्मण महासभा ने आभार व्यक्त किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर अवतोष शर्मा को ग्रामीण समस्या समाधान संस्थान उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण पद दिए जाने पर ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नानकचंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव पंडित साधु राम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित सुभाष चंद शर्मा, पंडित हरिमोहन शर्मा जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रीय महासचिव राधारमण और अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है

ग्रामीण समस्या समाधान संस्थान उत्तर प्रदेश मे प्रदेश मंत्री विधि प्रकोष्ठ बनने पर अवतोष शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांव के विकास पर बहुत जोर दे रहे हैं, उनकी इस अभिलाषा को अपने संगठन द्वारा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों में तालाबों का निर्माण हो, वृक्षारोपण हो, बच्चों को शिक्षा हो, युवाओं को रोजगार हो, सरकार का पूरा पैसा विकास कार्यों में खर्च हो, शिक्षा और रोजगार इन विषयो पर संगठन द्वारा विशेष रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा प्रशासन के माध्यम से गांव की समस्या सरकार तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस हेतु जिले स्तर पर शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जो अपने अपने गांव की समस्याओं के बारे में संगठन को अवगत कराएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post