चोबट्टाखाल की जनता को भा रहा विरेन्द्र सिंह रावत का घोषणा पत्र

शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता व चोबट्टाखाल विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार इंटरनेशनल और नेशनल अवार्ड से सम्मानित समाजिक कार्यकर्ता विरेन्द्र सिंह रावत अगस्त माह से चोबट्टाखाल विधानसभा मे प्रचार-प्रसार कर रहे है। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर अभियान की शुरूवात सतपुली बाजार मे साफ-सफाई करके की। उन्होंने इसके लिए जनता को जागरूक भी किया।
चोबट्टाखाल विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार विरेन्द्र सिंह रावत ने लोगो से जनसंपर्क भी किया और अपने घोषणा पत्र को लोगो को स्वयं दिए। जनता ने घोषणा पत्र का स्वागत किया। आमजन का मानना है कि नेता ऐसा ही चाहिए, जो जनता के हित के लिए कार्य करे।  उनके घोषणा पत्र के अनुसार हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी, मुफ्त गरीब परिवार को बिजली, पानी और रसोई गैस मिलेगी, फ्री चिकित्सा, शिक्षा मिलेगी, राज्य आंदोलनकारियों को पूर्ण सुविधा, गैरसैण स्थाई राजधानी होंगी, भू कानून होगा तो आप अपनी जमीन किसी को भी किराये पर देंगे बाहर वाला जमीन नहीं खरीद सकता, जंगली जानवर के लिए तार बाढ़ की जाएगी, खेती के लिए नए उपकरण दिए जायेंगे, बेरोजगार को हर अलग अलग काम का ट्रैनिग दी जाएगी आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, अनपढ़ युवाओं को खेती या पशुपालन से जोड़ा जाएगा, पड़े लिखे युवा को गांव के विकास के लिए अच्छे अच्छे कोर्स सीखाए जायेंगे, गांव के एक युवा को जागरूक मुखिया बनाया जाएगा।
रावत ने यहां तक घोषणा पत्र मे लिखा है मुझे ना तो विधायक की महीने की सैलरी तीन लाख पचास हजार नहीं चाहिए जो मिलेगा वो जनता के हित मे लगाया जाएगा ना कमीशन चाहिए और जो कमीशन लेगा उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, ना सरकारी सुविधा चाहिए, चाहिए तो आप सभी का उचित विकास चाहिए रावत ने अभी तक 75 गांव का भ्रमण किया है और  जल्दी ही समस्त गांव का भ्रमण करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post