शाखा डाकघर गोपीवाला में बचत मेला आयोजित, योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया
शि.वा.ब्यूरो, मुरादाबाद। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक वीरसिंह ने बताया कि उपडाकघर ठाकुरद्वारा के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले शाखा डाकघर गोपीवाला में बचत मेले का आयोजन किया गया, जिसमें डाकघर की बचत योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान डाकघर में संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।
प्रवर अधीक्षक वीरसिंह ने बताया कि शाखा डाकघर गोपीवाला में आयोजित बचत मेले के दौरान 10 बचत खाते, 55 पांच वर्षीय आवर्ती खाते, 8 सावधि जमा खाते व 31 वरिष्ठ नागरिक योजना के खाते खुलवाये गये। मेले के दौरान प्रवर अधीक्षक ने लोगों को बताया कि डाकघर में विभिन्न परिस्थितियों वाले सभी लोगों के लिए सुयोग्य योजनाएं उपलब्ध हैं। उन्हांेने बताया कि डाकघर में संचालित सभी बचत योजनाओं अधिकतम सुरक्षित निवेश और अधिकतम ब्याज प्रदान कराती हैं। उन्होंने बताया कि डाकघर में संचालित बचत योजनाओं में किया गया निवेश लौटकर विकास योजनाओं के रूप में हमारे ही काम आता है, इस प्रकार हम अंजाने में ही देश के विकास में भागीदारी निभाते हैं।
Comments