जनपद के नोडल अधिकारी ने किया बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलो का निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के नोडल अधिकारी व APC शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात डॉ. सरोज कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय जड़ौदा ब्लॉक सदर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माया राम, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश शर्मा मौजुद रहे।
नोडल अधिकारी पाया कि विद्यालय में समस्त शिक्षक उपस्थित थे। छात्रों की उपस्थिति 294 के सापेक्ष 68 थी। विद्यालय में स्मार्ट क्लास, आर ओ प्यूरीफायर, मल्टीपल हैंड वाश यूनिट सहित समस्त अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध है और विद्यालय के समस्त कक्षा- कक्ष में टाइल्स लग चुके हैं। उन्होंने देखा कि पाठ्य पुस्तकों का वितरण हो चुका है, राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त प्रिंट रिच मैटेरियल एवं शिक्षण की सहायक सामग्रियां, उपलब्ध हैं और विद्यालय की दीवारों पर शिक्षण संबंधी पर्याप्त संख्या में चित्र और शिक्षण सामग्री प्रदर्शित है।
नोडल अधिकारी द्वारा विद्यालय में मौजूद शिक्षको से कहा कि शिक्षक समाज की वह धुरी है, जिसका समाज में सर्वोपरि स्थान होता है, समाज में गुरू का स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। शिक्षक अपने शिष्यो को हर क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करने की शिक्षा देता है, शिक्षकों की कार्यकुशलता भी उतनी ही महत्वपूर्ण होनी चाहिए। ओर उन्होने कहा स्कूल मे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post